upsc topper interview question with answer
दोस्तो दिल्ली में ज्योति दूरसंचार विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात थी। इसीलिये ज्योति क्या DAF फॉर्म देख कर इंटरव्यू पैनल ने दूरसंचार रिलेटेड उनसे सवाल पूछे। आईये जानते है वह सवाल और उनके जवाब
upsc topper interview question with answer
यूपीएससी 2017 में ज्योति ने 53 रैंक हासिल की थी। ज्योति का ये 6था और आखरी प्रयास था। ज्योति ने UPSC 2014 में 524रैंक हासिल की थी यह उनका तीसरा प्रयास था।
सवाल नंबर 1
आपका नाम ज्योति है उसका मतलब क्या होता है?
सही जवाब। ज्योति का मतलब प्रकाश से भरा हुआ। जिसे उजाला, रोशनी, भी कहा जाता है।
सवाल नंबर 2
ज्योति ने कहा कि मेरा DAF देखकर मुझसे पूछा गया। कि आपके स्कूल का नाम सेंट जोसेफ क्यों है?
सही जवाब। Saint Joseph स्कूल के फाउंडर रोमन कैथोलिक है। और वो एक ख्रिश्चन थे इसीलिये उन्होंने चर्च के नाम पर स्कूल का नाम सेंट जोसफ रखा है।
सवाल नंबर 3
JIO के आने से हमारी टेलीकॉम इंडस्ट्री पर क्या असर पड़ा है?
दिया गया जवाब। जिओ के आने से मार्केट में कॉलिंग और इंटरनेट डाटा का रेट सस्ता हुआ है। क्योंकि जियो काफी सस्ते ऑफर लेकर आया था। जियो के चलते अन्य कंपनियो की कमाई भी कम हो गई है।
सवाल नंबर 4
जिओ के आने से टेलीकॉम इंडस्ट्री को रेगुलेट करने वाली संस्था ट्राय और कंपीटीशन कमिशन ऑफ इंडिया में क्या विवाद हुआ था।
दिया गया जवाब । ट्राय ने Jio Plans को स्वीकार कर लिया था। उसने Jio Offers को उचित माना। लेकिन सीसीआई ने इस पर सवाल उठाए। सीसीआई ने कहा कि जियो का कदम प्रतिस्पर्धा के माहौल के खिलाफ है। इस मुद्दे पर दोनों संस्थाओं के बीच मतभेद था।
सवाल नंबर 5
अगर आपको अपने कॉल रेट बिना दाम बढ़ाए बढ़ाने हैं तो आप क्या करेंगी। कॉल महंगा हो जाए लेकिन लोगों को इसके दाम पहले जितने ही चुकाने पड़े?
दिया गया जवाब। वैलिडिटी पीरियड कम करके ऐसा किया जा सकता है। वेलिडिटी पीरियड कम करने से काल महंगा हो जाएगा लेकिन लोगो को पहले जितना ही दाम चुकाना पड़ेगा।
यह भी जरूर पढ़े
कौनसा भारतीय नोट है जिस पर गांधीजी की फ़ोटो नही छपती है?
मंदिर के लिए 200 टन का पत्थर बिना क्रेन और मशीन के कैसे उठाएंगे? ias interview sawal
kanishk katariya booklist UPSC topper 2018