upsc topper interview question ans answer in hindi
दोस्तो UPSC 2016 में डॉ प्रज्ञा जैन ने 194 रैंक हासिल की। यह उनका तीसरा और आखरी अटैम्प्ट था। प्रज्ञा ने फूल प्रेग्नेंसी के समय UPSC इंटरव्यू दिया था। आज हम प्रज्ञा से पूछे गए इंटरव्यू सवाल और जवाब बताएंगे।
upsc topper interview question ans answer in hindi
सवाल नंबर 1
होम्योपैथी की खोज कैसे हुई होम्योपैथी किस तरह काम करती है?
दिया गया जवाब- मैंने होम्योपैथी के मुलभूत सिद्धांतों के बारे में बोर्ड सदस्यों को बताया और सीसीआरएच की वेबसाइट पर दी गई रिसर्च के बारे में बताया.
सवाल नंबर 2
किसी एक भ्रष्ट नेता का नाम बताइए?
दिया गया जवाब- सद्दाम हुसैन
सवाल नंबर 3
देश में अभी तक महिलाओं को आरक्षण क्यों नहीं मिल सका है?
दिया गया जवाब- कुछ राजनीतिक दलों के कारण अभी तक महिलाओं को आरक्षण नहीं मिल पाया है. नेता नहीं चाहते हैं कि महिलाओं को आरक्षण मिले इसीलिए वो लोग अलग-अलग मुद्दे बनाकर बिल को लटका देते हैं.
सवाल नंबर 4
एक नेता में क्या गुण होने चाहिए?
दिया गया जवाब- ईमानदारी, सच्चाई और लोगों के दुख-दर्द समझने की काबिलियत होने चाहिए.
सवाल नंबर 5
कॉमनवेल्थ ऑफ नेशनंस क्या है?
दिया गया जवाब – कॉमनवेल्थ ऑफ नेशनंस वो राष्ट्र है जो कभी ब्रिटिश सरकार की हुकूमत का हिस्सा रहा है.
सवाल नंबर 6
‘उड़ान’ स्कीम के बारे में विस्तार से बताइए? आज का अखबार पढ़ा है?
दिया गया जवाब- ‘उड़ान’ सरकार द्वारा लांच की गई एक स्कीम है. हवाई यात्रा सेवा में हवाई टिकट सस्ते उपलब्ध होते हैं. एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने हिमाचल में इस योजना की शुरुआत की थी.
सवाल नंबर 7
सिगरेट के पैकेट पर डरावनी तस्वीर लगाने से क्या फायदा होता है?
दिया गया जवाब- सिगरेट के पैकेट पर डरावनी तस्वीर लगाने से लोगों को उससे होने वाली बीमारियों के विकराल रूप के बारे में आगाह किया जाता है ताकि वो ये आदत छोड़ सके.
सवाल नंबर 8
होम्योपैथी से किसी की सिगरेट की आदत छुड़वाई जा सकती है और वो कैसे है?
जवाब- हां, होम्योपैथी से सिगरेट की आदत छुड़वाई जा सकती है. दवा लगातार खानी पड़ती है साथ ही एयर स्ट्रोंग विलपॉवर चाहिए
यह भी जरूर पढ़े
आप ऑफिस में बैठी हैं कोई लड़का आपके साथ सेल्फी लेना चाहता हो, तो आप क्या करेंगी?
एक डायनासोर के मुह में कितने दांत होते है?
tina dabi marksheet Upsc / Tina Dabi Booklist
ips officer benefits – ips officer power in india