Upsc topper 2018-19 kanishak katariya interview and Statergy
दोस्तो राजस्थान के कनिष्क कटारिया ने UPSC Exam 2018-19 परीक्षा में टॉप किया है। आईआईटी मुंबई से बीटेक की पढ़ाई कर चुके कनिष्क साउथ कोरिया में जॉब करते थे। एक इंटरव्यू में कनिष्क ने कुछ सवालो के जवाब दिए।
Upsc topper 2018-19 kanishak katariya interview and Statergy
सवाल नंबर 1
आपका ये कोनसा अटेम्प था। और वैकल्पिक विषय क्या था?
दिया गया जवाब :- पूरी कोशिश के साथ ये मेरा पहला ही प्रयास था। और यूपीएससी के लिए मैथमैटिक्स मेरा वैकल्पिक विषय था।
सवाल नंबर 2
आपने सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला कब किया?
दिया गया जवाब:- सन 2017 में मैंने तय किया कि मुझे पब्लिक सर्विस में जाना है । और मैं इंडिया आ गया। मुझे लगा कि मैं अपने पोटेंशियल को, इंडिया में भी यूटीलाइज कर सकता हूं। मेरे पापा भी पब्लिक सर्विस में थे। उसके बाद मैं पूरे मन से लग गया।
सवाल नंबर 3
तैयारी के दौरान आपका रूटीन क्या रहता था?
दिया गया जवाब:- रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई के लिए देता था। मैं दिल्ली में रहकर कोचिंग की, इसके लिए मैं सेल्फ स्टडी और कोचिंग को मैनेज करता था। पूरी एकाग्रता के साथ आप जितना पढ़ते हैं । वो ज्यादा महत्व रखता था।
सवाल नंबर 4
तैयारी के लिए किताबे और इंटरनेट आप किस पर आश्रित रहे?
दिया गया जवाब:- किताबों से मैंने बेसिक्स पढ़ाई की। एनसीआरटी की किताबें। मैथ्य की तैयारी के लिए मैंने नोट्स का सहारा लिया। इसके अलावा करेंट अफेयर्स के लिए मैंने इंटरनेट का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया से मैंने दूरी बनाए रखी।
सवाल नंबर 5
आपने UPSC interview 2018 की तैयारी कैसे की?
दिया गया जवाब:- साक्षात्कार के लिए मैंने 2-3 जगह मॉक इंटरव्यू दिए। इसके अलावा पापा और अन्य सीनियर्स ने कुछ टिप्स दिए। कई तरह के न्यूज पेपर पढ़ता था। राज्यसभा टीवी की डीबेट भी सुनता था। मैंने कई नोट्स बनाए थे जैसे मेरे जॉब के ऊपर, और पढ़ाई के ऊपर।
सवाल नंबर 6
क्या आपको उम्मीद थी कि आप टॉप कर जाएंगे?
दिया गया जवाब:- मैंने पहली बार यूपीएससी का इंटरव्यू दिया था। मुझे अंदाजा नहीं था, कि कैसे मार्क्स मिलेंगे। क्योंकि वैल्यू एडेड मार्किंग होती है। ऑप्शनल मेरा अच्छा हुआ था लेकिन मेने टॉपर का नहीं सोचा था।
सवाल नंबर 7
Girlfriend से कहां मुलाकात हुई?
दिया गया जवाब:- मेरी Girlfriend ( सोनल चौहान ) के साथ मैं 8-9 साल से हूं। कॉलेज से ही हम दोनों साथ हैं। इतने वक्त में एक इमोशनल कनेक्ट बन जाता है। जब मैं निराश होता तो वो मोटिवेट करती कि नहीं तुम कर सकते हो। इसी तरह मेरे पैरेंट्स भी हमेशा सपोर्टिव रहे।
यह भी जरूर पढ़े।
UPSC 2019 Topper List In Hindi
पत्थर पानी मे डूबता है लेकिन जहाज नही डूबता क्यो?
अगर आप भारत के प्रधान मंत्री होते। तो आतंकवादी हमलों के खिलाफ क्या जवाबी कार्यवाही करते?