UPSC Topper 2018-19 interview questions and answers
दोस्तो गोपालगंज के रहने वाले सुमीत रॉय 54वां रैंक पाने में सफल रहे।आईआईटी से पास होने के बाद सुमित एक पेट्रोलियम कंपनी में जॉब कर रहे थे। सुमित ने यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालो को शेयर किया।
UPSC Topper 2018-19 interview questions and answers
सवाल नंबर 1
हिंदी के कुछ कवियों के नाम बताएं?
दिया गया जवाब:- रामधारी सिंह दिनकर, दुष्यंत कुमार और हरिवंश राय बच्चन आदि है।
सवाल नंबर 2
तुलसीदास को आप इनके बीच कैसे रखते हैं?
दिया गया जवाब:- शुरुआती हिंदी काव्य में तुलसीदास का महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यरूप से भक्तिकाल में उनका रोल है।
सवाल नंबर 3
आईआईटी गोल्ड मेडलिस्ट रहे। अच्छी नौकरी कर रहे हैं। फिर सिविल सर्विस में क्यों आना चाहते हैं?
दिया गया जवाब:-मैं ग्रामीण परिवेश से आया हूं। लोगों की परेशानियां देखी हैं। लोगों की तकलीफ देख मुझे लगा कि अगर इनके लिए कुछ करना होगा। तो सिविल सर्विस में आना होगा।
सवाल नंबर 4
आप पेट्रोलियम इंडस्ट्री में काम करते हो। उसे छोड़कर सिविल सर्विस में आओगे तो वहां लॉस नहीं होगा। आप वहां ज्यादा अच्छे से योगदान दे सकते हो?
दिया गया जवाब :- मेरा नॉलेज पेट्रोलियम इंडस्ट्री में काम आएगा, लेकिन मेरा झुकाव समाज सेवा की तरफ है। मुझे लगता है कि समाज सेवा के अपने पैशन के चलते मैं सिविल सर्विस में ज्यादा अच्छा काम कर सकता हूं।
सवाल नबर 5
आप दूसरे राज्य में काम करते हैं । फिर दिल्ली में कैसे रहते हैं। आपका वर्किंग पैटर्न क्या है?
दिया गया जवाब:- अभी मैं राजस्थान में काम करता हूं। हमारा वर्किंग पैटर्न 21 डे ऑन 21 डे ऑफ का है। और 21 दिन लगातार सुबह के सात बजे से शाम के सात बजे तक काम करना होता है. फिर लगातार 21 दिन की छुट्टी मिलती है। छुट्टी के दिनों में मैं दिल्ली आकर पढ़ाई करता था।
सवाल नंबर 6
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के संबंध को आप कैसे देखते हैं?
दिया गया जवाब:-अफगानिस्तान और पाकिस्तान का संबंध इस बात पर निर्भर करता है. कि अमेरिका अफगानिस्तान में किस हद तक इनवॉल्व है। अमेरिका अफगानिस्तान से अपनी सेना हटा रहा है। पाकिस्तान को लग रहा है. कि यह अफगानिस्तान में वर्चस्व बढ़ाने का मौका है।
सवाल नंबर 7
अफगानिस्तान में अगर तालिबान सत्ता में आते हैं तो क्या इससे चिंतित होने की जरूरत है?
दिया गया जवाब: अगर तालिबान सत्ता में आते हैं तो भारत को सावधान रहना होगा। अभी जो वार्ता चल रही है उसमें अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान को हिस्सा देने पर बात हो रही है।
यह भी जरूर पढ़े।
Srushti Deshmukh Interview questions And Answers
UPSC Topper Marksheet 2018-19 Hindi
kanishak katariya interview and Statergy
पैनकार्ड को हिंदी में क्या कहते है? GK Question