UPSC Interview में आपसे रिश्वत मांगी जाय तो आप क्या करेंगे?
दोस्तो आज हम आपको UPSC Interview में रिश्वत से संबंधित जानकारों और इसके सवाल का जवाब बताएंगे। क्या ( UPSC Interview ) इंटरव्यू पैनल रिश्वत लेती है? और ( UPSC Interview ) रिश्वत मांगे तो क्या करे? इन सभी के बारे में आज हम इस पोस्ट में बताएंगे।
UPSC Interview में आपसे रिश्वत मांगी जाय तो आप क्या करेंगे?
दोस्तो मान लीजिए की आपके पिताजी बड़े पैसे वाले हैं, और उन्होंने 3–4 अधिकारियों को खरीद लिया है, आपको अधिक नंबर देने के लिए। लेकिन इस बात की संभावना 0.000001 प्रतिशत होगी कि वो चारों अधिकारी एक ही panel में होंगे
और तो और आपको कौनसा पैनल मिलेगा जो आपका इंटरव्यू ले ये भी आपको इंटरव्यू वाले दिन ही यूपीएससी भवन में जा के ही पता चलेगा
क्योंकि खुद पैनल को उस दिन सुबह-सुबह ही पता चलता है कि आज किस-किस का इंटरव्यू लेना है(कंप्यूटर महाशय की करामात)।
इसीलिये इस बात की संभावना, की आपको नंबर बांटने वाले अधिकारी अंकल/आंटी आपके ही पैनल में हैं, 0.0000000001 प्रतिशत हो जाती है।
मान लीजिए की आपकी किस्मत इतनी जबर निकल गयी कि आपके अंकल, आपके ही पैनल में आ गए, तब भी आपको दिए जाने वाले नंबर्स मैं अंकल का योगदान सिर्फ 20% होता है। तो यदि बाकी 4 लोगों ने आपको घटिया नंबर दिए हैं, तो अंकल द्वारा दिये गए अच्छे नंबर भी आपको नहीं बचा पाएंगे।
तो इंटरव्यू से पहले का जुगाड़ लग नहीं सकता कोई।
अब रही बात इंटरव्यू में आपसे रिश्वत मांगने की बात, तो ये एक trick question होता है, 100% trick question, जिसका मकसद आपकी integrity check करना होता है।
क्योंकि पैनल का कोई सदस्य interview शुरू होने से 1 घंटा पहले तक यह नहीं जानता कि पैनल में दूसरे सदस्य कौन-कौन से होंगे। और इस 1 घंटे में, कोई एक सदस्य बाकी सदस्यों को रिश्वत लेने के लिए मनाने का risk कभी नही लेगा। ऐसे काम 10 मिनट में नहीं होते।
दोस्तो अगर UPSC के इंटरव्यू में आपसे रिश्वत माँगी जाए तो आप क्या उत्तर देंगे। आईये सवाल और जवाब जानते है।
पूछा गया UPSC Interview सवाल
आईएएस अधिकारी बनकर वेतन के अलावा कमाने के कितने अन्य मौके आपके पास आएंगे। क्या आपको नहीं लगता हमें भी कुछ हिस्सा पहले मिलना चाहिए?
सही जवाब: सर, माफ़ कीजियेगा। मगर जब शुरुआत ही गलत रास्ते से होगी, तो सफर कैसे सही होगा । और सही मंजिल पर कैसे पहुंचेंगे । इसलिए हम इस तरीके से लोक सेवा अधिकारी नहीं बनना चाहते है। धन्यवाद”
इतने सारे लोग एक साथ मिल कर यदि ऐसा बोल रहे है। मतलब आपकी असली परीक्षा है । रिश्वत देने के बारेमे सोचे भी नहीं। आपको तुरंत जेल हो जाएगी। और आपकी ज़िंदगी वहीं बर्बाद हो जाएगी।
यह भी जरूर पढ़े
आपके घर में आग लगी है और शहर में दंगे हो रहे है आप सबसे पहले कहा जाएंगे?
ias interview sawal क्या कैदियों को मतदान करने का अधिकार है?
ias interview sawal आम जनता पुलिस से दूर क्यों भागती है?
Akshat jain Upsc strategy- akshat jain interview