Upsc has released guidelines for upsc cse 2019 check here
दोस्तो 20 सितंबर को UPSC मेन्स की परीक्षा होगी। इससे ठीक पहले UPSC ने उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना जारी किए हैं. अगर आप भी मैन्स की परीक्षा देने जा रहे है तो वीडियो को अंत तक जरूर देखें।
Upsc has released guidelines for upsc cse 2019 check here
UPSC ने Do’s और Don’ts बताने के लिए 21 पन्नों का PDF तैयार किया है. इस पीडीएफ में चित्रों और उदाहरणों के जरिये पूरी बात समझाई गई है. ये पीडीएफ UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.
नंबर 1 Om या 786 न लिखें।
अक्सर कैंडिडेट अपने क्वेश्चन कम आंसर बुकलेट (QCAB) पर कोई शुभ अंक या मंत्र लिख देते हैं. यहां यूपीएससी ने स्पष्ट कहा है है कि QCAB पर सिर्फ उत्तर से संबंधित जवाब लिखें. बिना वजह की बातें यहां न लिखे
नंबर 2 अपनी पहचान के बारे में न बताए।
कुछ उम्मीदवार अपनी बुकलेट पर अपना नाम या पारिवारिक स्थिति वगैरह लिख देते हैं. यूपीएससी ने कहा है कि QCAB में ऐसा कुछ ना लिखें, जिससे उनकी पहचान जाहिर हो. इसमें आप नाम, रोल नंबर और हस्ताक्षर नहीं दे लिख सकते।
नंबर 3 भाषाएं बदलकर न लिखे
उम्मीदवारों से ये भी कहा गया है कि वो भाषाएं बदलकर जवाब न लिखे जवाब देने के लिये किसी एक भाषा का ही इस्तेमाल करें.
नंबर 4 जवाब के लिए पेन और पेंसिल दोनों का यूज़ न करे
अगर आप कुछ जवाब पेन से और कुछ पेंसिल से लिखते हैं तो ये भी गलत है. Upsc ने इसके लिए भी मना किया है
नंबर 5 कोई इमोशनल सेंटेंस नहीं लिखे।
कैंडिडेट को यह भी सूचना दी गई है कि वो एग्जामिनर पर किसी तरह का ‘इमोशनल अत्याचार’ करने की कोशिश न करें.उम्मीदवार अपनी कॉपी पर कोई दास्तां लिखकर अपील नहीं कर सकता है.
नंबर 6 राइटिंग पर ध्यान दे
कैंडिडेट को अपनी राइटिंग पर भी ध्यान रखना चाहिए, ये एग्जामिनर के लिए स्पष्ट होनी चाहिए। जिसे पढ़ने और समझने में आसानी हो।
नंबर 7 कॉपी पर फ़ोटो या चित्र न बनाये
परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वो कॉपी पर बिना किसी डिमांड के कोई ग्राफ वगैरह या कोई फोटो न बनाएं.
दोस्तो UPSC नोटिफिकेशन PDF की लिंक नीचे पिन दी गई है। आप वहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करे।