up board result 2019 kaise check kare – UP board result 2019 kaise dekhe
दोस्तो उत्तर प्रदेश सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड के 10th और 12th का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया है। 10th का 75.16% रिजल्ट रहा। वहीं, 12th में 72.43% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।आज हम आपको यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 कैसे देखे। और सरकारी साइट और वेबसाइट क्रैश होने पर भी बिना इंटरनेट के 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट कैसे देखे सभी जानकारी बताएंगे।
up board result 2019 kaise check kare – UP board result 2019 kaise dekhe
(UP Board Result Websites 2019)
दोस्तो 10वीं या 12वी का रिज़ल्ट ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर ऐसे चेक कर सकते है।
1. upresults.nic.in
2 upmspresults.up.nic.in
3 upmsp.edu.in पर जाएं.
इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर रिज़ल्ट लिंक (Result Link) पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर और रोल नंबर डालें.
एंटर दबाते ही आपका रिज़ल्ट आपके सामने होगा।
अगर आपके पास इंटरनेट ना हो तो आप SMS के जरिए भी 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट ऐसे चेक कर सकते है।
कोई भी मोबाइल लेंकर आप मैसेज बॉक्स पर जाए उसके बाद मैसेज में UP12 के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें जैसे UP12 123456
अगर आपको 10वीं का रिज़ल्ट देखना है तो मैसेज पर जाकर UP10 के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें जैसे UP10 123456 अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
आपका रिज़ल्ट मोबाइल पर बिना इंटरनेट के आपके सामने होगा।
दोस्तो रिज़ल्ट से जुड़ी किसी भी परेशानी से निपटने के लिए आप यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कॉल या ईमेल कर अपनी परेशानी का हल ढूंढ सकते हैं।
क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज 0532-2423265, roallahabad@gmail.com
-क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ 0121-2660742 , romeerut@gmail.com
-क्षेत्रीय कार्यालय बरेली 0581-2576494 , robareilly@gmail.com
-क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी 0542-2509990, rovaranasi@gmail.com
-क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर 0551-2205271, rogorakhpur@gmail.com
-मुख्यालय प्रयागराज 0532-2623182, upmsp@rediffmail.com
यह भी जरूर पढ़े।
ऐसी कोनसी चीज है जो टूटने पर ही काम आती है?
जीजा को अंग्रेजी में क्या कहते है?
5G में G का मतलब क्या होता है?
एक लड़के ने लड़की का नाम पूछा लड़की ने कहा “311211” बताओ लड़की का नाम क्या है?