Top gk / general knowledge / important general knowledge Question with answer
Dosto aaj hum apko General knowledge ke liye top 10 gk Questions aur unke answer batayenge.. aap ise funny gk Questions ya Funny general knowledge Question bhi keh sakte hai..
Top gk / general knowledge / important general knowledge
सवाल नंबर 1
भारत में सबसे पहले सूर्य कौन से राज्य में निकलता?
सही जवाब भारत मे सबसे पहले सूर्य अरुणाचल में दिखाई देता है।
सवाल नंबर 2
प्याज काटते समय हमारे आँखों मे आँसू क्यों आते है?
सही जवाब – प्याज में साइन-प्रोपेंथियल-एस-ऑक्साइड नाम का, रसायन होता है. ये हवा में मिलते ही आखों में से आंसू आने लगते हैं
सवाल नंबर 3
वह कोनसा जीव है जो न ही खाना खाता है और न ही पानी पीता है?
सही जवाब जुगनू , जुगनू ऐसा जीव है जो न खाता है न ही पानी पिता है
सवाल नंबर 4
मंदिर जाते ही घण्टी क्यों बजाई जाती है?
सही जवाब जिन स्थानों पर घंटी की आवाज नियमित तौर पर आती रहती है वहां का वातावरण हमेशा सुखद और पवित्र बना रहता ,
सवाल नंबर 5
Computer का Full Form क्या है?
सही जवाब कंप्यूटर का फूल form “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research”. होता है।
सवाल नंबर 6
किस देश के डाक टिकट पर उस देश का ही नाम नही होता?
सही जवाब। ग्रेट ब्रिटेन देश के डाक टिकट पर उस देश का नाम नही होता
सवाल नंबर 7
आसमान से तारे टूटते हुए क्यों दिखाई देते है?
सही जवाब । जब उल्काओं की सतह और वायु के बीच का घर्षण, ऊर्जा उत्पादित करता है। तब हमें तारे यानी उल्काये टूटते हुए दिखाई देते है।
सवाल नंबर 8
बारात को इंग्लिश में क्या कहते है?
सही जवाब बारात को इंग्लिश में Marriage procession कहते है
सवाल नंबर 9
भारत मे सबसे पहले किस महीला ने कार चलाई थी?
सही जवाब सुज़ैन ब्रियर नामकी महिला ने सबसे पहले कार चलाई थी
सवाल नंबर 10
मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?
सही जवाब. मच्छर काटते समय थक्कारोधी रसायन हमारे शरीर मेें छोडती है इस रसायन के प्रवेश करने से हमें खुजली का अहसास होता है।
यह भी जरूर पढ़े
मामा को अंग्रेजी में क्या कहते है?
बाहुबली फ़िल्म में कालकेय कोनसी भाषा बोलता है?
घी को अंग्रेजी में क्या कहते है?
चाय को हिंदी में क्या कहते है?
1 thought on “Top gk / general knowledge / important general knowledge Question with answer”