top gk/ general knowledge question and answer
Dosto aaj hum apko important General knowledge Questions and uske answer batayenge. Ye Aapko sabhi competitive exams Quiz me help kar skta hai. To dosto maza lijiye in top GK/ General knowledge/ important GK Questions and answers for all competitive exams Quiz.
top gk/ general knowledge question and answer
सवाल नंबर 1
एक हाथी का वजन कितना होता है?
दिया गया जवाब: एशियाई हाथी में नर का वजन 5,400 किलोग्राम और मादा हाथी का 2,700 किलोग्राम होता है।
सवाल नंबर 2
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हर रेलवे स्टेशन पर गूंजती ये आवाज किस महिला की है?
सही जवाब: सरला चौधरी , 12 साल पहले सरला चौधरी की आवाज को स्टैंड बाय मोड़ पर सेव कर लिया गया था। जो रेलवे स्टेशन पर हमें सुनाई देती है।
सवाल नंबर 3
ATM का full form क्या हैऔर इसका अविष्कार किसने किया?
सही जवाब ATM का full form Automated Teller Machine है और इसका अविष्कार 1967 में John Shepherd-Barron ने किया था।
सवाल नंबर 4
मोबाइल फोन का अविष्कार किसने और कब किया था?
सही जवाब दुनिया का पहला मोबाइल फ़ोन Motorola का 1973 में John F. Mitchell और Martin Cooper ने बनाया था जिसका वजन 2 किलो था
सवाल नंबर 5
तलाक एक उर्दू शब्द है तो बताइये तलाक को हिंदी में क्या कहते है
सही जवाब: तलाक को एंग्लिश में डिवोर्स कहते है और हिंदी में इसे विवाह विच्छेद कहते है।
सवाल नंबर 6
हर अखबारों के नीचे चार Color के बिंदु क्यों होते है?
सही जवाब : अखबार के नीचे के बिंदुओं के रंगों को CMYK (Cyan, Magenta, Yellow and Black) कहा जाता है. अखबार में जिन रंगों से लिखा जाता है उन रंगो को नीचे गोल बिंदु के तौर पर अंकित कर दिया जाता है
सवाल नंबर 7
आइसक्रीम को हिंदी में क्या कहते है?
सही जवाब आइसक्रीम को हिंदी में मलाई की बर्फ़ या कुल्फी कहते हैं।
सवाल नंबर 8
उंगलियां चटकाने पर आवाज क्यों आती है?
सही जवाब:उंगलियों के जोड़ के आस-पास एक द्रव होता है , जिसे साइनोवियल फ्लूड कहा जाता है और इस Fluid में Air घुली होती है. Air बुलबुलों के रूप में Fluid से बाहर निकलती है. इन बुलबुलों की वजह से उंगली चटकाने पर आवाज निकलती हैं
सवाल नंबर 9
2019 में भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौनसा है?
सही जवाब मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला शहर इंदौर है। जो पिछले 2 सालों में लगातार पहले स्थान पर है
सवाल नंबर 10
रोटी को English में क्या कहते है?
सही जवाब रोटी को इंग्लिश में Indian bread कहते है?
यह भी जरूर पढ़े
प्याज काटते समय हमारे आँखों मे आँसू क्यों आते है?
बाहुबली फ़िल्म में कालकेय कोनसी भाषा बोलता है?
मामा को अंग्रेजी में क्या कहते है?
1 thought on “top gk/ general knowledge question and answer”