Surabhi Gautam Marksheet Upsc
दोस्तो मध्यप्रदेश के सतना डिस्ट्रिक्ट के अमदरा गांव की रहने वाली सुरभी गौतम ने upsc 2016 में 50वीं रैंक हासिल की थी । यह उनका फर्स्ट अटैंप्ट मे था। आज हम सुरभि गौतम की मार्कशीट और उनके बारे में कुछ रोचक बातें बताएंगे।
Surabhi Gautam Marksheet Upsc
उन्होंने अमदरा गांव से ही 10वीं और 12वीं की शिक्षा हासिल की थी । सुविधाओं की भारी कमी होने के बावजूद भी सुरभि ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 90% से ज्यादा अंक हासिल किए थे।
12वीं की शिक्षा हासिल करने के बाद वो शहर आईं । तो कॉलेज में हर कोई अंग्रेजी में बात करता था। अंग्रेजी नहीं बोल पाने की वजह से क्लास में कई बार उनका मजाक बनाया गया।
सुरभि के लिए अंग्रेजी एक मात्र मुश्किल सब्जेक्ट था ऐसे में उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से साबित किया कि भाषा से नहीं मेहनत से सफलता हासिल की जाती है।
Surabhi Gautam Prelims Marksheet
सुरभि गौतम ने UPSC प्रीलिम्स 2016 पेपर 1 में 133.34 अंक हासिल किए। और प्रीलिम्स पेपर 2 में 143.33 अंक हासिल किये।
Surabhi Gautam Mains Marksheet
सुरभि गौतम ने यूपीएससी परीक्षा 2016 Essay पेपर में 143 अंक हासिल किए। और जनरल स्टडी पेपर 1 में 126 अंक , जनरल स्टडी पेपर 2 में 96 अंक, जनरल स्टडी पेपर 3 में 102 अंक और जनरल स्टडी पेपर 4 में 110 अंक हासिल किए
सुरभि गौतम का ऑप्शनल सब्जेक्ट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग था। जिसके दो पेपर होते है । सुरभि ने ऑप्शनल पेपर 1 में 129 अंक हासिल किये और पेपर 2 में 150 अंक हासिल किए।
सुरभि गौतम ने लिखित परीक्षा में कुल 856 अंक हासिल किए। और यूपीएससी इंटरव्यू में 198 अंक हासिल किया। कुल 2025 अंको में से सुरभि गौतम ने 1054 मार्क्स हासिल किये।
Surabhi Gautam Marksheet Upsc
Essay – 143
General Studies Paper 1 – 126
General Studies Paper 2 – 096
General Studies Paper 3 – 102
General Studies Paper 4 – 110
Optional Electrical Eng. 1 – 129
Optional Electrical Eng. 2 – 150
Written Total – 856
Personality Test – 198
Final Total – 1054
यह भी जरूर पढ़े
Safin hasan marksheet Upsc 2017
ias interview sawal – क्या कैदियों को मतदान करने का अधिकार है?