Sakshi garg interview questions and answers
UPSC परीक्षा 2017 में 350वीं रैंक लाने वाली साक्षी गर्ग से सिचुएशनल सवाल पूछे जिनका जवाब सुनकर इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी काफी खुश हुए. वर्तमान में साक्षी गर्ग इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) में असिस्टेंट कमीशनर के पद पर नियुक्त हैं आज हम साक्षी गर्ग से पूछे गए UPSC इंटरव्यू सवाल और जवाब बताएंगे।
सवाल नम्बर 1
हिन्दू को रामनवमी का जुलूस निकालना है और मुस्लिम समाज को ताजिया , दोनों एक ही दिन और एक ही समय पर निकलना चाहते है। तो बतौर DM आप क्या करोगे?
दिया गया जवाब सर इसके लिए मैं उनके लीडर से बात करूंगी. और कहूंगी की या तो वह रामनवमी का जुलूस और ताजिया निकालने के लिए अलग-अलग रास्ते चुन लें. या फिर रामनवमी का जुलूस और ताजिया अलग-अलग समय पर निकाले जाए.
सवाल नंबर 2
अगर दोनों दलों के लीडर नही मानते और उन्हें एक ही समय पर एक ही रूट से निकलना है. तो आप क्या करोगी?
सही जवाब मैं पहले दोनों दलों के सामने एक प्रस्ताव रखूंगी. कि वह समय अलग- अलग चुनें. जिससे लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रहे. यदि नहीं मानते हैं तो एक डीएम होने के नाते मेरे पास अधिकार है कि मैं दोनों दलों को मना भी कर सकती हूं
सवाल नंबर 3
अगर आप दोनों को मना करते है और उनमें से एक दल का लीडर विधायक है सरकार से उसकी सीधी पहुंच है तो आप क्या करोगी?
सही जवाब अगर मैं विधायक को निजि तौर पर जानती भी हूं तो बतौर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मुझे सोशल परिपेक्ष में काम करना होगा. जिसके बाद मैं दोनों दलों जुलूस निकालने के लिए मना कर दूंगी
सवाल नंबर 4
अगर आपके सीनियर कहते है की विधायक को जुलूस निकालने की परमिशन दी जाए और दूसरे दल को मना कर दिया जाए तो आप क्या करेंगी?
सही जवाब मैं अपने सीनियर से अपील करूंगी कि वह मुझे रिटेन में लिखकर दें. ऐसा करने के बाद धर्म के आधार पर यदि स्थिति बिगड़ती है. या दंगे होते हैं. तो उसकी जिम्मेदार भविष्य में मैं नहीं रहूंगी. मैं उन्हें स्पष्ट रूप से कहूंगी
सवाल नंबर 5
आप रिटेन कॉपी मांगती है तो आपके सीनियर आपसे नाराज हो जाएंगे जिससे आपका प्रमोशन खराब हो सकता है. तो आप क्या करेंगी?
दिया गया जवाब मैं फिर भी उन्हें रिटेन में लिखने के लिए कहूंगी। इस तरह के पॉलिटिकल प्रेशर आते रहेंगे. रही बात मेरे प्रमोशन की वो मेरे काम पर निर्भर करता है. क्योंकि अगर झूकती रही तो वो मेरे काम के लिए नेगेटिव रहेगा.
सवाल नंबर 6
सृष्टि ने अपने हॉबी सेक्शन में ‘घूमर’ डांस लिखा था. इसीलिए उनसे पूछा गया कि घूमर क्या है?
दिया गया जवाब ये एक राजस्थानी फोक डांस है.जिसमें कुछ विशेष तरह के गाने होते हैं. साथ ही इसमें परंपरागत पहनावा पहना जाता है. जिसमें लहंगा चुन्नी आदि शामिल होते हैं
सवाल नंबर 7
घूमर की शुरुआत कब हुई थी और इस डांस को क्यों किया जाता था?
सही जवाब घूमर डांस की शुरुआत भील जनजाति से मानी जाती है. ये राजस्थान में एक अनुसूचित जनजाति है. खुशी के अवसर पर घूमर डांस करते थे. जिसके बाद ये राजस्थान में फैल गया और फिर उत्तर प्रदेश, गुजरात में फैल गया.
यह भी जरूर पढ़े
कंडोम का अविष्कार किसने और कब किया था?
लड़के कम उम्र में गंजेपन का शिकार क्यो होते है?
Tina Dabi Lifestyle, Net Worth, Salary, Wiki, Biography,
ब्लूएटूथ और wifi कैसे काम करते है?,