Puzzle 2019 3 मुर्गियां 3 दिन मे 3 अंडे देती हैं?
2019 Puzzle हम आपके लिए लेकर आए हैं Puzzle 2019 इन हिंदी पहेलियों को हम मजाकिया (Funny) सवाल – जवाब भी कह सकते हैं। हमारी इस Website में इतनी Puzzle 2019 हैं, जितनी आपको कहीं और नहीं मिलेंगी। आप हमारी Funny Puzzle की Category में जाकर भी ढेर सारी नयी-नयी पहेलियाँ पढ़ सकते हैं
Puzzle 2019 3 मुर्गियां 3 दिन मे 3 अंडे देती हैं?
सवाल नंबर 1
यदि आप एक अँधेरे कमरे में हैं
और आप के पास सिर्फ
एक मोमबत्ती, एक लालटेन और एक गैस स्टोव है
और एक माचिस भी है
तो आप सबसे पहले किसे जलाएंगे ?
सही जवाब: सबसे पहले आप माचिस की तीली जलाएंगे।
सवाल नंबर 2
दो दोस्त एक हॉल में एक दूसरे की तरफ चेहरा कर के खड़े हैं
पहला दोस्त उसके भाग्य को बताता है
कि अगले पांच मिनट में तुम्हारे पीठ पर कोई छुरा भोंकने वाला है
उस हॉल में और कोई नहीं है
फिर भी घडी में जब पांच मिनट पूरे हुए
तो उसके पीठ पर छुरा लगा था
बताइये कैसे?
सही जवाब : उसने पांच मिनेट तक इंतेज़ार किया. और जैसे ही पांच मिनेट बाद वो खूनी को रोकने के लिए पलटा. तो उसके दोस्त ने ही, उसके पीठ पर छुरा भौक दिया।
सवाल नंबर 3
आपको कोई भी दो अक्षर प्रयोग करते हुए
निम्न लिखित सभी के लिए शब्द बनाने है
एक फिल्म का नाम
एक कीमती चीज का नाम
एक मीठी चीज का नाम
एक हथियार का नाम
इसे सुनने का कई लोगो का शौक है
एक प्रकार के साधू का नाम
कई रंगो में पाया जाने वाला और रेंगने वाला जन्तु का नाम
इन्कार करना
आकाश का नाम
एक रिश्ते का नाम
आप किसी भी मात्रा का प्रयोग कर सकते है
एक अक्षर को एक से ज्यादा बार भी प्रयोग कर सकते है
अक्षर आधा भी प्रयोग कर सकते है?
सही जवाब
नंबर 1 और 2. नगीना.
नंबर 3 गन्ना
नंबर 4. गन
नंबर 5. गाना.
नंबर 6.नागा.
नंबर 7. नाग.
नंबर 8. ना.
नंबर 9. गगन.
नंबर 10. नाना
सवाल नंबर 4
एक दुकानदार एक रूपये में 1 Ice-cream देता है
और 3 खाली रेपर पर 1 Ice-cream free है
अगर आपके पास 27 रूपये है . तो बताइए
आप कितनी Ice-cream खरीद सकते है?
सही जवाब: 27 रुपये में आप 40 Ice- cream खरीद सकते है। सबसे पहले 27 रुपये में 27 आइस क्रीम आएगी. उसके बाद 27 रैपर की 9 आइस क्रीम ख़रीदेंगे उसीतरह 9 रैपर की 3 आइस क्रीम. और 3 रैपर की 1 आइस क्रीम ख़रीदेंगे।
सवाल नंबर 5
मान लीजिए सुधीर, रमेश का पिता है
तो बताइये सुधीर, रमेश के पिता का क्या है?
सही जवाब: सुधीर रमेश के पिता का नाम है
सवाल नंबर 6
तीन मुर्गियां 3 दिन मे 3 अंडे देती हैं
तो बताइए 300 मुर्गियां 300 दिन में
कितने अंडे देगी?
सही जवाब: तीनसौ मुर्गियां 300 दिन मे 30,000 अंडे देगी.
सवाल नंबर 7
दिए गए चित्र में यह एक लड़के का नाम है
चित्र को ध्यान से देखकर
क्या आप बता सकते है
वो नाम क्या है?
सही जवाब : चित्र के आधार पर लड़के का नाम किशन है. KEY और SUN
यह भी जरूर पढ़े
वह कोन है जिसके कपड़े उतारते ही आप रोने लगते है?
एक मंदिर के 9 दरवाजे है
एक दरवाजे में 9 पंडित है
एक पंडित की 9 बीवी है
एक बीवी के, 9 बच्चे है
एक बच्चे के पास 9 टोकरी है
एक टोकरी में 9 गुलाब है
तो बताइए, कुल कितने गुलाब है?
ऐसा कोनसा काम है जो पूरी दुनिया रात में ही करती है?