Most brilliant ias interview questions in Hindi with answers
दोस्तो यूपीएससी 2017 में झांसी के रहने वाले आरिफ खान ने 850वी रैंक हासिल की थी तब वे नागपुर में GST ऑफिसर थे यूपीएससी में उनका यह चौथा प्रयास था
आरिफ ने 2016 में यूपीएससी का तीसरा अटेम्प्ट दिया था. जिसमे वो 5 नंबर से चूक गए थे. आरिफ ने UPSC Interview के कुछ सवालो को शेयर किया
सवाल नंबर 1
अगर आप डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बन जाते हैं तो आपके क्या-क्या पैरामीटर्स होंगे और कैसे सुधार करेंगे?
दिया गया जवाब: मैं सबसे पहले एकाउंटेबिलिटी लाऊंगा अपने काम में ट्रांसपेरेंसी लाऊंगा. लोगों का पार्टिसिपेशन बढ़ाऊंगा साथ ही सर्विसेज और स्कीम पर ज्यादा ध्यान दूंगा
सवाल नंबर 2
आप IIT से हैं तो इंजीनियरिंग में क्यों नहीं गए IAS – IPS ही क्यों बनना चाहते हैं
दिया गया जवाब : सिविल सर्विसेस एडमिनिस्ट्रेशन का बैकबोन है इसके जरिए हम गवर्नमेंट की फैसिलिटीज को पब्लिक तक प्रोवाइड करा सकते है
सवाल नंबर 3
अगर आप की पोस्टिंग डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के तौर पर कश्मीर में है और आप पर टेर रिस्ट अटैक होता है तब आप क्या करेंगे?
दिया गया जवाब: ऐसे में, मेरी कोशिश यही रहेगी . कि आतंकी जिंदा पकड़ा जाए. ताकि ज्यूडिशीयरी के तहत. उन्हें सजा मिल सके
सवाल नंबर 4
हमारे defence समझौते हो रहे हैं उनके तहत हम ब्रह्मोस मिसाइल export कर रहे हैं क्या हमे यह करना चाहिए?
दिया गया जवाब: हां, क्योंकि इससे हमारी डिफेंस पॉलिसि मजबूत होगी. हम टॉप- फाइव import करने वालों में है ऐसे में export करने और आर्म्स को खुद devlop करने से. हमारी टेक्नोलॉजी और बढ़ेगी
सवाल नंबर 5
रेप की घटनाओं को रोकने के लिए क्या आरोपी को फांसी की सजा देना सही है?
दिया गया जवाब: ये इसका समाधान नहीं है दरअसल, सबूत मिटाने के लिए ऐसे केस में आरोपी विक्टिम को मार सकता है हमारी कोशिश होनी चाहिए कि समाज सुधरे क्योंकि रेप के आरोपी भी इसी समाज से आते हैं
यह भी जरूर पढ़े
आप ऑफिस में बैठी हैं कोई लड़का आपके साथ सेल्फी लेना चाहता हो, तो आप क्या करेंगी?
Youtube का अविष्कार कब हुआ था ? और सबसे पहले किसने इसे use किया ?
UPSC Interview में आपसे रिश्वत मांगी जाय तो आप क्या करेंगे?
गोल गप्पे या पानी पूरी को English में क्या कहते है?