ips officer benefits – ips officer power in india
हर साल लाखों कैंडिडेट आईपीएस बनने का सपना देखते है। दोस्तो आज हम आपको एक IPS Officer को क्या क्या फायदे मिलते है। और उनके कार्य क्या है यह भी बताएंगे
ips officer power in india
एक आईपीएस अधिकारी की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां कुछ इस प्रकार होती है।
नंबर 1. अपराधों को रोकना,
नंबर 2. दुर्घटनाओं को रोकना,
नंबर 3. Disaster management,
नंबर 4. अपराधों की जांच करना।
नंबर 5. FIR रजिस्टर करना
नंबर 6. राजनीतिक और धार्मिक कार्यों के लिए अनुमति प्रदान करना।
दोस्तो आईये जानते है एक आईपीएस अधिकारी को क्या क्या फायदे मिलते है
नबर 1 official or personal car and driver मिलना
एक IPS ऑफिसर को अपनी personal ऑफिसियल कार मिलती है। ऑफिसियल कारें आमतौर पर महिंद्रा थार या महिंद्रा बोलेरो होती हैं। यह कारे समय-समय पर बदलते रहती हैं।
नंबर 2 मुफ्त में बिजली और फोन का बिल मिलना
सभी IPS officer जितना चाहें उतना बिजली और फोन का Use कर सकते हैं और उनके लिए उनसे कोई भी चार्ज या बिल नहीं लिया जाएगा।
नंबर 3 सिक्योरिटी गार्ड मिलना
एक IPS ऑफिसर को सरकार हर कीमत पर सुरक्षित रखना चाहती है। इसीलिये IPS ऑफिसर की सुरक्षा के लिए सरकार उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की सुविधा प्रदान करती है
नंबर 4 job security
7 pay commission के बाद, आईपीएस Officer की सैलरी भी बढ़ गई है। अगर एक IPSऑफिसर जुनून, गरिमा और सच्चाई से अपना काम करता हैं, तो कोई भी उन्हें उनकी पोस्ट से निकाल नही सकता
नंबर 5 समाज और रिस्तेदारो से सम्मान मिलना
एक आईपीएस ऑफिसर होना गर्व की बात है। इसीलिये IPS officer को अपने परिवार, रिश्तेदारों और समाज से बहुत सारा सम्मान और इज्जत मिलती है।
नंबर 6 विदेशों में पढ़ाई करने के लिए छुट्टी मिलना
विदेशों में पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा 2 साल का समय मिलता है और पढ़ाई के दौरान, वहा पर रहना, खाना, पढ़ाई का सारा खर्चा भारत सरकार द्वारा किये जाते है। इसके लिए आपको इस्तीफा देने की कोई जरूरत नही पड़ती।
नंबर 7 Lifetime Pension and Retired Allowances and Benefits
IPS officer को जीवन भर पेंशन के साथ सम्मानित किया जाता है।और retirment के समय उन्हें देश में उनकी सेवाओं के लिए कुछ पैसे दिए जाते हैं।
No. 8 medical facilities,और medical leaves मिलना
अगर किसी घटना में आईपीएस ऑफिसर को सर्जरी से गुजरना पड़ता है, तो ऑपरेशन की 80 से 90 प्रतिशत रुपये भारत सरकार द्वारा दिये जाते है । और उन दिनों के लिए कोई भी सैलरी कट नहीं किया जाएगी
यह भी जरूर पढ़े
tina dabi marksheet Upsc / Tina Dabi Booklist
नरेंद्र मोदी आज भी देश के सबसे लोकप्रिय नेता है क्यो?
ias interview sawal – क्या कैदियों को मतदान करने का अधिकार है?
Upsc topper 2018-19 kanishak katariya interview and Statergy
1 thought on “ips officer benefits – ips officer power in india”