Indian army kaise join kare ? Army ki taiyari kaise kare?
दोस्तो हमारे देश मे सबसे ज्यादा Respect वाली नौकरी भारतीय सेना को ही मानी जाती है। आज हम आपको इंडियन आर्मी कैसे जॉइन करे। और आर्मी की तैयारी कैसे करे इस विषय मे बारे में बताएंगे।
इंडियन आर्मी के लिए Education Qualification कुछ इस प्रकार है
भारतीय सेना मे भर्ती होने के लिए कैंडिडेट का 10th या 12th पास होना अनिवार्य हैं।
इंडियन आर्मी मे सैनिक पद के लिए age लिमिट कम से कम 17 ½ वर्ष और अधिकतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। और अन्य पदो के लिए अधिकतम आयु 23 वर्ष होती है।
भारतीय सेना के लिए शारिरिक योग्यता इस प्रकार है
कम से कम लम्बाई – 170 cm होनी चाहिये।
मिनिमम वजन – 50 Kg होना जरूरी है
और eye vision – 6/6 होना चाहिए
और एव उम्मीदवार के शरीर में किसी प्रकार का फेक्चर नही होना चाहिए
भारतीय सेना में चयन प्रक्रिया 3 प्रकार में होती है
1. फिजिकल टेस्ट
2. मेडिकल टेस्ट और
3. लिखित परीक्षा
1. फिजिकल टेस्ट
आवेदन करने के बाद सबसे पहले फिजिकल टेस्ट लिया जाता है। जिसमे उम्मीदवारों को लम्बी कुद, उंची कुद, दोड, थ्रो, आदि कई टेस्ट लिए जाते है। और सभी टेस्ट के अलग अलग नम्बर दिए जाते है
उम्मीदवारों को 1.6 KM दोड 5 मिनिट 41 सेकेंड मे पूरी करनी होती है
2. मेडिकल टेस्ट
फिजिकल टेस्ट मे पास होने के बाद मेडिकल टेस्ट देना होता है इसमे उम्मीदवारों की आखो की जाच मुख्य होती है और साथ मे कान, आवाज, खुन का ग्रुप व अन्य कई जाच की जाती है।
अगर शरीर मे कभी भी कोई फेक्चर हुआ पाया जाता है तो उस उम्मीदवार का भारतीय सेना मे भर्ती नही किया जाता
3. लिखित परीक्षा
दोनो चरणो मे पास हुए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाती है जो की 100 Marks का होता है व 1 घंटे का समय दिया जाता हैं।
आखिर मे सभी परीक्षा मे सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों की उनके Marks के हिसाब से Marit बनाई जाती है उसमे चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना मे भर्ती किया जाता है।
आप भारतीय सेना के लिए आवेदन करने और इससे जुडी किसी भी जानकारी के लिए INDIAN ARMY की वेबसाइट पर (indianarmy.nic.in) Visit कर सकते है।
यह भी जरूर पढ़े
स्ट्रॉबेरी को हिंदी में क्या कहते है?
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो कोनसी है?
बहु को english ने क्या कहते है
एक डायनासोर के मुह में कितने दांत होते है?
article hydra onion