ias interview questions in hindi with answer
कानपुर आई आई टी से इकोनॉमिकस में ग्रैजुएशन करने वालीं , तेजस्विनी राणा ने यूपीएससी 2016 में 12वीं रैंक हासिल की। तेजस्विनी ने UPSC Interview के कुछ सवालो और जवाबो को शेयर किया।
ias interview questions in hindi with answer
सवाल नंबर 1
आईएएस का ख्याल कब आया?
दिया गया जवाब. आई आई टी के दौरान ,सोशल साइंस की स्टूडेंट थी । सर्वे के दौरान लोग समस्याये बताते थे। उन्हें उम्मीद थी कि प्रॉब्लम सॉल्व होगी । इसके लिये आईएएस से अच्छा प्लेटफार्म नही था।
सवाल नंबर 2
ग्रेजुएट होने के बाद आपने क्या किया?
दिया गया जवाब। आईएएस के लिए, पहलेअटेम्प में असफल रही। दोबारा तैयारी की और सक्सेस मिल गया।
सवाल नंबर 3
वी के मेहता कौन है ?
दिया गया जवाब : मैने कभी इनका नाम नही सुना.
सवाल नंबर 4
भारत में केपिटल कैसे गेन कर सकते है
दिया गया जवाब जहाँ इंटरेस्ट रेट कम है. वहा से FDI लाने पर फोकस करना चाहिये ( मेरे जवाब के बाद , इंटरव्यू वर का रिएक्शन अजीब था।
सवाल नंबर 5
सरकार के मार्केट में, इंटरफेर करने पर इकोनॉमिक का साइज छोटा हो जाता है. आप क्या सोचती है?
दिया गया जवाब : सिर्फ GDP ही नही बढ़ाना चाहिये. लोग कैसे सर्वाइव कर रहे है, कितना हेल्दी है। इसे भी सरकार को देखना होता है।
सवाल नंबर 6
आईएएस के लिए अपने आस पास का एथमोस्फियर कैसे क्रिएट किया?
दिया गया जवाब। स्ट्रेस को दूर करने के लिये, एक घन्टा दौड़ती थी । इससे मेरा कंसस्ट्रेशन बढ़ जाता था।
सवाल नंबर 7
पब्लिक सर्विस करना चाहेगी, तो कैसे बैलेंस करेगी?
दिया गया जवाब : कुछ ऐसे लोगो को भी पद्मश्री अवार्ड दिए गए. जिनका नाम किसी ने नही सुना . लेकिन उन्होंने ग्राउंड लेवल पर काम किए.
सवाल नंबर 8
आप ऑफिस में बैठी हैं कोई लड़का आपके साथ सेल्फी लेना चाहता हो, तो आप क्या करेंगी?
दिया गया जवाब ये तो ट्रेनिंग में पता चलेगा, कि हम कैसे हर परिस्थिति को डील करें।
यह भी जरूर पढ़े
Ips Officer ke karya kya hote hai ?
मंदिर के लिए 200 टन का पत्थर बिना क्रेन और मशीन के कैसे उठाएंगे?
तलाक एक उर्दू शब्द है तो बताइये तलाक को हिंदी में क्या कहते है
2 thoughts on “ias interview questions in hindi with answer”