ias interview in hindi – ias interview questions in hindi
ias interview in hindi दोस्तो भोपाल साउथ के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हुए सिविल सर्विसेस का एग्जाम दिया था। वे शुरू में तीन बार यूपीएससी क्वॉलिफाई नहीं कर पाए लेकिन चौथी बार में उन्होंने रिटन और इंटरव्यू दोनों क्रैक कर लिए सिद्धार्थ ने जॉब करते-करते 2007 से सिविल सर्विस का एग्जाम देना शुरू किया और 2010 में सिलेक्ट होकर वे आईपीएस बने सिद्धार्थ ने इंटरव्यू में उनसे पूछे कुछ सवालो को शेयर किया।
ias interview in hindi
सवाल नंबर 1
सिविल सेवा में इंटरव्यू क्या होता है?
दिया गया जवाब
सिविल सेवा में इंटरव्यू एक पर्सनालिटी टेस्ट है। क्योंकि जब हमें इस इंटरव्यू का लेटर मिला. तो उस पर भी सब्जेक्ट. ‘पर्सनालिटी चेक इंटरव्यू’ लिखा हुआ था।
सवाल नंबर 2
आपकी IIT की डिग्री सिविल सर्विस में कैसे काम आएगी?
दिया गया जवाब
IIT की डिग्री आपको पॉजिटिव एप्टिट्यूड देता है मेरे सामने कई ऐसे मौके आएंगे जिसमें मुझे लॉजिकल और साइंटिफिक एप्टिट्यूड के साथ आगे बढ़ना होगा वहां मेरी ये डिग्री काम आएगी।
सवाल नंबर 3
आप सिविल सर्विसेज में क्यो आना चाहते है?
दिया गया जवाब
हर किसी को अपनी जॉब में तीन चीजें चाहिए होती हैं। जॉब सैटिस्फेक्शन, जॉब सिक्युरिटी और जनता की सेवा करने का मौका सिविल सर्विसेस में आने से मुझे ये तीनों चीजें मिल सकती हैं। इसलिए मैं इसमें आना चाहता हू।
सवाल नंबर 4
आप देहरादून से है वहा पर मिलिट्री अकैडमी है। तो आप मिलिट्री में क्यो नही गए?
दिया गया जवाब
मुझे लगता था कि मैं इंजीनियर बनके अपनी सेवाएं दे सकता हूं। इसलिए मेरा झुकाव उस समय कभी मिलिट्री की तरफ नहीं रहा और मैंने B-TECH करके जॉब करना शुरू कर दिया था।
सवाल नंबर 5
यदि कुछ समय बाद आपका सिविल सेवा से भी मन भर गया तो आप क्या करेंगे?
दिया गया जवाब
मैं शुरू से ही सिविल सेवा में आना चाहता था लेकिन प्राइवेट सेक्टर की चमक को देखा तो उसकी तरफ अट्रैक्ट हुआ जब दोनों को कम्पेयर किया तो मुझे रियलाइज हुआ कि प्राइवेट सेक्टर में सिर्फ कुछ समय के लिए ही जॉब सैटिस्फेक्शन है और सिविल सेवा में हमेशा के लिए।
सवाल नंबर 6
यदि आप कलेक्टर है तो आप क्या करोगे?
दिया गया जवाब
यदि में कलेक्टर हूं तो सबसे पहले मैं अपने इलाके की बेसिक कमियों के बारे में पता करूंगा। जिले में कहां क्या समस्या है ये पता करूंगा फिर संबंधित अधिकारियों से मिलकर उस विषय पर मास्टर प्लान बनाकर आगे का काम करूंगा।
सवाल नंबर 7
आपके शूज में कितने होल हैं?
दिया गया जवाब
वैसे तो हर शूज में होल की संख्या उनकी कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग होती है। लेकिन मैंने जो अभी पहने हैं उसमें 12 होल हैं?
दोस्तो अगर आपका कोई सुझाव सवाल या जानकारी हो तो हमे कमेंट में जरूर बताएं।
यह भी जरूर पढ़े।
किस देश की महिलाएं सबसे ज्यादा संभोगी होती है ?
वह कौनसी चीज है जो मर्द में 2 और औरत में 3 होती है क्या आप बता सकते है?
अगर हम पंखे को 5 नंबर की जगह 1 नंबर पर चलाते है तो क्या इससे बिजली का बिल कम आता है?