IAS Interview 2018-19 question
हम आपके लिए लेकर आए है IAS Interview 2018-19 question हमारी इस Website में इतनी IAS Interview 2018-19 question हैं, जितनी आपको कहीं और नहीं मिलेंगी। आप हमारी Ias interview की Category में जाकर भी ढेर सारी नयी-नयी IAS Interview 2018-19 question पढ़ सकते हैं
IAS Interview 2018-19 question
सवाल नंबर 1
अगर आप एसडीएम हैं. तो आपके शहर में प्रदूषण के मुख्य कारण क्या होंगे?
दिया गया जवाब:- हवा, पानी, मिट्टी आदि का अवांछित द्रव्यों से दूषित होना. जिसका सजीवों पर प्रत्यक्ष रूप से विपरीत प्रभाव पड़ता है। यह शहर में प्रदूषण फैलने का मुख्य कारण है।
सवाल नंबर 2
आने वाले समय में, कुम्भ का आयोजन कहां होने वाला है?
सही जवाब:- आने वाले समय मे कुंभ का आयोजन, प्रयागराज में होने वाला है।
सवाल नंबर 3
क्या आप बता सकते है। की कुम्भ का आयोजन किन-किन जगहों पर होता है?
दिया गया जवाब:- जी सर, कुंभ का आयोजन उज्जैन, प्रयागराज, हरिद्वार, और नासिक जगह पर होता है।
सवाल नंबर 4
तो अब बताइये, की इन 4 जगहों पर कुंभ होता है। तो वहां कौन-सी नदिया हैं?
दिया गया जवाब:- जी सर, हरिद्वार में गंगा नदी है , उज्जैन में शिप्रा नदी। नासिक में गोदावरी और प्रयागराज में संगम नदी । जहां गंगा, यमुना और सरस्वती मिलती हैं।
सवाल नंबर 5
किस अभियान के तहत, प्रयागराज में पेंटिंग हो रही है?
दिया गया जवाब:- पेंट माई सिटी अभियान के तहत , प्रयागराज ने पेंटिंग हो रही है।
सवाल नंबर 6
वर्तमान में आप क्या कर रहे हैं?
दिया गया जवाब:- वर्तमान में अभी यूपीपी में कॉन्स्टेबल हूं।
सवाल नंबर 7
अक्सर देखा जाता है कि चौराहे पर खड़ा ट्रैफिक सिपाही, किसी भी गाड़ी को रोक देता है. क्यो?
दिया गया जवाब:-कोई अगर ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करता है. तभी उन्हें रोका जाता है। किसी की भी गाड़ी गलत मंशा से नहीं रोकी जाती है।
सवाल नंबर 8
आम जनता पुलिस से दूर क्यों भागती है?
दिया गया जवाब:- सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में काफी बदलाव आया है। लोग बेहिचक बात कर पा रहे हैं। हां, ग्रामीण इलाकों में अभी भी दूरी देखने को मिल जाती है।
सवाल नंबर 9
मान लीजिए आप डीएसपी हैं तो इस दूरी को कैसे खत्म करेंगे?
दिया गया जवाब:- मैं अपने सर्किल के थानों में यह निर्देश दूंगा। कि केवल घटना या वारदात होने पर ही किसी जगह नहीं जाएं। बल्कि लोगों से मित्रवत भी हालचाल पूछते रहें। और चौपाल के माध्यम से लोगों में पुलिस के प्रति डर की भावना को, दूर करने की कोशिश करें।
यह भी जरूर पढ़े।
एक लड़के ने लड़की का नाम पूछा लड़की ने कहा “311211” बताओ लड़की का नाम क्या है?
अगर आप भारत के प्रधान मंत्री होते तो आतंकवादी हमलों के खिलाफ क्या जवाबी कार्यवाही करते?
पृथ्वी गोल घूमती है लेकिन हम नही घूमते क्यो?