Happy Holi 2020 Images, massage, Wallpapers, Photos
Happy Holi 2020 Status: दोस्तो इस साल होली 2020 का पर्व 10 मार्च 2020 को देशभर में मनाया जाएगा। होली के खास दिन पर लोग एक दूसरे के साथ होली 2020 के मैसेज भेजते है। होली के इन टॉप 10 स्टेटस को आप अपने whatsapp Status पर लगाकर अपनों को होली (Happy Holi 2020) की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते है।
Happy Holi 2020 Images
आजकल की लड़कियां नहीं हैं रोती-धोती
खुले बालों में बदल चुकी हैं उनकी चोटी
लड़कों को बैखोफ सुना देती है खरी-खोटी
सेलेरीज़ लेती हैं आजकल सभी मोटी-मोटी’
इसीलिये इस होली इनको न समझे छोटी-छोटी
Happy Holi 2020
**********************************************
सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी आयी है ये होली
सब पर बरसे रंग कई पर मेरी खाली थी झोली
गुलजार खिले हो परियों के और मंजिल की तैयारी हो
कपड़ों पर रंग के छींटों से खुशरंग अजब गुलकारी हो
जब भी आती देखी होली रात अँधेरी मुझको बोली
सुबह के रंग में रंग दूंगी तुझको पर सुबह ने आँख न खोली
Happy Holi 2020
**********************************************
होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा
मेरे पिया जब मेरे संग होगा !!
Happy Holi 2020
**********************************************
दिल में उठा तूफान भेजा है
आपसे ना मिल पाने का संदेश भेजा है
वक़्त मिले तो तोड़ा सा याद करना
आपके दोस्त ने होली का राम राम भेजा है
रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें…
Happy Holi 2020
**********************************************
पिचकारी की धार गुलाल की बौछार
अपनो का प्यार यही है यारों
होली का त्योहार
होली की हार्दिक शुभकामनायें.
Happy Holi 2020
**********************************************
होली आयी और चली गयी,
सब की दुनिया रंगी गयी
मैं मासूम लिए दिल अपना
जाने कितनी बार चली गयी
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया.
होली से पहले ही आपने
सुबह नहाना छोड़ दिया?
Happy Holi 2020
**********************************************
बसंत रितु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi 2020
**********************************************
भांग की खुशबु, ठंडाई की मिठास
छोटों की हुडदंग बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
नेचर का हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब मिलकर इतना
कि वह रंग उतरने को तरसे
Happy Holi 2020
**********************************************
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi 2020
**********************************************
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
पिचकारी की धार गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली 2019
Happy Holi 2020
**********************************************
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
आपको एडवांस में हैप्पी होली
Happy Holi 2020
**********************************************
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
चाँद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली
Happy Holi 2020
**********************************************
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।
Happy Holi 2020
**********************************************
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
सोचा किसी को याद करें
अपने किसी ख़ास को याद करें
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली.
Happy Holi 2020
**********************************************
वो पानी की बौछार वो गुलाल की फुहार
वो घरों से निकलना वो गलियों में घूमना
वो दोस्तों की धूम वो गोविन्दाओं का हुजूम
हो जाओ ready Holi is coming
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यहीअपना त्यौहार हो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Holi 2020
**********************************************
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”
Happy Holi 2020
**********************************************