GK Questions and answers for all competitive exams
Dosto aaj hum apko important General knowledge Questions and uske answer batayenge. Ye Aapko sabhi competitive exams Quiz me help kar skta hai. To dosto maza lijiye in top GK/ General knowledge/ important GK Questions and answers for all competitive exams Quiz. Dosto agar ap koi GK Questions hume puchna chahte ha. To hume comments me jarur bataye
GK Questions and answers for all competitive exams
सवाल नंबर 1
महाराणा प्रताप की मौत कब हुई थी?
सही जवाब 29 जनवरी 1597 को 57 वर्ष की आयु में आंत में आए खिंचाव के कारण हुई थी। कुछ जगह पर 19 जनवरी 1597 भी बताया गया है।
सवाल नंबर 2
एक कुत्ते की उम्र कीतनी साल की होती है?
सही जवाब एक कुत्ते की उम्र 12 से 15 साल की होती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में maggie नामक कुत्ता 29 साल 5 महीने तक जीवित रहा था।
सवाल नंबर 3
ऐसी कौन सी मछली है जो करंट पैदा करती है
सही जवाब इलेक्ट्रिक ईल ( Electric eel ) – यह लगभग 1.5 से 2 मीटर लम्बी होती है और 600 से 700 वोल्ट तक का करंट मार सकती हैं
सवाल नंबर 4
CID और UFO का ful form क्या है?
सही जवाब CID का फुल फॉर्म Crime Investigation Department और UFO का ful form unidentified flying object होता है
सवाल नंबर 5
मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं ?
सही जवाब मोबाइल को हिंदी में स्वचालित दूरभाषा यंत्र कहते है।
सवाल नंबर 6
हनुमान जी ब्रम्हचारी थे तो उनकी शादी कैसे हुई?
सही जवाब ब्रह्मचारी रूप में हनुमानजी ने पाँच विद्या आसानी से सिख ली थी। और बची हुई विद्या एक विवाहित ही सिख सकता था
सूर्य ने उनसे अपनी पुत्री से विवाह करने को कहा | विवाह करके हनुमान जी ने अपनी शिक्षा पूर्ण की।
इस तरह उनकी शादी हुई लेकिन शाररिक रूप से वे आज भी ब्रह्मचारी ही हैं |
सवाल नंबर 7
हमे उबासी क्यो आती है?
सही जवाब अधिकतर उबासी थकान , उनींदापन , अरुचि , के कारण आने लगती है। और दुसरो को उबासी लेता देखकर भी आती है
सवाल नंबर 8
मगरमच्छ के मुह में कितने दांत होते है?
सही जवाब एक मगरमच्छ के मुह में 82 दांत होते है।
सवाल नंबर 9
Tubelight में कोनसी गैस होती है?
सही जवाब ट्यूबलाइट में mercury vapor , argon, xenon, neon, या krypton नामक गैस रहती है
सवाल नंबर 10
खीर को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
सही जवाब खीर को इंग्लिश में RICE PUDDING कहती है
यह भी जरूर पढ़े
कफ़न को अंग्रेजी में क्या कहते है?
कुत्ते के मुह में कितने दांत होते है?
AC और LED का full फॉर्म क्या है?
गांधारी ने 100 पुत्रो को कैसे जन्म दिया?
1 thought on “GK Questions and answers for all competitive exams”