Akshat jain Upsc strategy akshat jain interview
Akshat jain Upsc strategy संघ लोग सेवा आयोग UPSC ने UPSC 2018 के नतीजे घोषित किये। जिसमे राजस्थान के अक्षत जैन ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 23 साल के अक्षत का यह दूसरा प्रयास था। इससे पहले उन्होंने 2017 में परीक्षा दी थी और दो अंकों से प्रीलिम्स क्वालिफाई नहीं कर सके थे। आज हम अक्षत जैन ( Akshat jain Upsc strategy ) की स्टेटर्जी के बारे मे बताएंगे।
Akshat jain Upsc strategy, akshat jain interview
सवाल नंबर 1
ये आपका कौन सा प्रयास था। और वैकल्पिक विषय क्या था?
दिया गया जवाब। ये मेरा दूसरा प्रयास था। इससे पहले 2017 में मैंने, तीन महीने की तैयारी के बाद , यूपीएससी एग्जाम दिया था। और दो नंबर से प्रीलिम्स क्वालिफाई नहीं कर सका था। मेरा वैकल्पिक विषय anthropology था।
सवाल नंबर 2
आपने सिविल सर्विस में जाने का क्यों तय किया?
दिया गया जवाब। मेरे दोनों माता-पिता सिविल सर्वेंट हैं। उनका काम मुझे प्रेरित करता था।
सवाल नंबर 3
यूपीएससी तैयारी का रूटीन क्या रहता था?
दिया गया जवाब। पढ़ाई में घंटे तो तय नहीं थे। लेकिन दिन में 8-10 घंटे से ज्यादा पढ़ता था। टॉपिक वाइज पढ़ाई करता था । टॉपिक पूरा करने के लिए, जितने घण्टे जरूरी होते थे वो करता था।
सवाल नंबर 4
वैकल्पिक विषय के तैयारी की Stetergy कैसी की थी?
दिया गया जवाब। वैकल्पिक विषय की तैयारी, मैंने प्रीलिम्स के पहले ही कर ली थी। इसके लिए मैं मॉडल ऑन्सर पर बहुत फोकस किया। टेस्ट भी मैं देता था।
सवाल नंबर 5
किताबें या इंटरनेट आप किस पर ज्यादा आश्रित रहे?
दिया गया जवाब। दोनों का बैलेंस जरूरी है। बेसिक नोट्स के लिए किताबों का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। और करेंट अफेयर्स के लिए , इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहिए।
सवाल नंबर 6
पढ़ाई के दौरान थकान या बोरिंग लगने पर क्या करते थे?
दिया गया जवाब। फुटबॉल मेरी हॉबी है। पढ़ाई के बोझ के बावजूद मैं फुटबॉल मैच देखता था। इसके अलावा जो दिन का टारगेट डिसाइड है । उसे कंप्लीट करता था। चाहे जो हो जाए।
सवाल नंबर 7
आपने UPSC तैयारी के लिए, कोचिंग ली या सेल्फ स्टडी की ?
दिया गया जवाब।सामान्य अध्ययन के लिए मैंने कोई कोचिंग नहीं की। वैकल्पिक विषय के लिए मैंने दिल्ली में कुछ महीने की कोचिंग की। इसके अलावा मैंने टेस्ट सीरीज ज्वॉइन की थी।
सवाल नंबर 8
यूपीएससी अभ्यर्थियों को आप क्या संदेश देना चाहते हैं?
दिया गया जवाब : सबसे पहले तो जरूरी है कि एक स्ट्रैटजी बनाएं। बिना स्ट्रैटजी के वांछित रिजल्ट नहीं मिलेंगे। शुरुआत में सबसे पहले एक स्ट्रैटजी होनी चाहिए कि कैसे पूरा सिलेबस कवर करेंगे।
यह भी जरूर पढ़े
ias interview sawal – क्या कैदियों को मतदान करने का अधिकार है?
Ravi Kumar Sihag hindi medium topper 2018
Akshat jain Marksheet 2018 Rank 2
Srushti Deshmukh UPSC Interview questions And Answers